ISRO में निकली शानदार सरकारी वैकेंसी, 56100 रुपये होगा पे स्केल
ISRO Recruitment : इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने हैं. महिला कैंडिडेट, एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है.
दुनिया के प्रतिष्ठित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) से जुड़ने का अगर आप सपना देख रहे हैं तो यह समय बेहद शानदार है. इसरो ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर के पद पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 6 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - साइंटिस्ट/इंजीनियर
खाली सीटों की संख्या - 327
आयु सीमा - 35 वर्ष
योग्यता - B.E./B.Tech
वेतनमान - 56100/- रुपये (लेवल-10)
नौकरी करने की जगह - बेंगलुरु, कर्नाटक
परीक्षा फीस
इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने हैं. यह फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. महिला कैंडिडेट, एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 15 अक्टूबर 2019 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 04 नवंबर 2019
फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 06 नवंबर 2019.