इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए एप्लीकेशन को फिर से खोल दिया है. IOCL ने वेकेंट पोस्ट की संख्या भी 500 से बढ़ाकर 600 कर दी है. जिन उम्मीदवार ने IOCL अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए एप्लीकेशन नहीं भरा है. वे Process, पात्रता की जांच करने और ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - iocl.com पर जाएं. जिन उम्मीदवारों की उमर 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है, वे 21 जून, 2020 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, IOCL 500 अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन  विंडो 22 फरवरी से 20 मार्च, 2020 तक खोली गई थी. 29 मार्च, 2020 को लिखित परीक्षा की जानी थी, हालांकि, COVID-19 के चलते परीक्षा बाद में स्थगित कर दी गई. उम्मीदवार जो पहले से ही आवेदन कर चुके हैं उन उम्मीदवारों को फिर से अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है. 

इंडियन ऑयल अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और Document Verification के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) के साथ 100 क्वेश्चन होंगे. जिसमें एक सही ऑप्शन के साथ चार ऑप्शन शामिल होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rectt.in/ApplyOnline.aspx पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन के लिए अपलाई कर सकते हैं. साथ ही इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://rectt.in/Notification/Advertisement.aspx पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.