Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020: अगर आप इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में सरकारी नौकरी (sarkari naukri) पाना चाहते हैं तो आपके लिए अभी सुनहरा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद पर सरकारी नौकरी (government jobs) की वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 2 फरवरी तक इस पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कैंडिडेट का मिनिमम 50 प्रतिशत अंक के साथ 10+2वीं पास होना जरूरी है. इस पद के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. इसमें लेवल-3 के पे स्केल के मुताबिक सैलरी और दूसरे लाभ दिए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - नाविक (जनरल ड्यूटी)

खाली सीटों की संख्या - 260 (सामान्य-113, ईडब्ल्यूएस-26, ओबीसी- 75, एसटी-13, एससी-33)

पे स्केल - 21700 रुपये (लेवल-3)

उम्रसीमा - 18 से 22 साल (01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच का जन्म)

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख - 26 जनवरी 2020 से शुरू 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 02 फरवरी 2020

शारीरिक योग्यता 

ऊंचाई - 157 सेंटीमीटर

दौड़ - 1.6 किलोमीटर 7 मिनट में

उठक-बैठक - 20 स्क्वाट अप्स

पुश अप्स - 10 पुश अप्स

कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. नौकरी में पोस्टिंग पूरे देश में हो सकती है. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके तहत परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में होगी. शरीर पर स्थायी टैटू होने पर अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सलेक्ट किए गए कैंडिडेट की ट्रेनिंग आईएनएस चिल्का (INS Chilka) पर होगी. वैसे कैंडिडेट जो पावर युक्त चश्मा पहनते हैं इसके लिए योग्य नहीं माने जाएंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक, विजुअल स्टैंडर्ड 6/6 (Better Eye) और 6/9 (Worse Eye) के तौर पर आंका जाएगा.