भारतीय सेना में शामिल होने का सपना अगर आप भी देखते हैं तो इसे पूरा करने का बेहतरीन मौका है. इंडियन आर्मी ने  JAG 24th Course Apr 2020 और NCC Special Entry Scheme 47th Course के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन या एलएलबी की डिग्री जरूर होनी चाहिए. इन पदों पर सैलरी भी अच्छी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JAG 24th Course Apr 2020 पद के लिए  वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - JAG 24th Course Apr 2020 

खाला पदों की संख्या - 08

वेतनमान - 56,100 - 1,77,500 / - रुपये

योग्यता - एलएलबी

आयु सीमा -  21 से 27 वर्ष

नौकरी करने का स्थान -पूरा भारत

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 16 जुलाई 2019 से शुरू है

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2019

NCC Special Entry Scheme 47th Course पद के लिए  वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - NCC Special Entry Scheme 47th Course

खाली पदों की संख्या - 55 

वेतनमान - 56100 - 1,77,500/ - रुपये ( स्तर 10)

योग्यता  - ग्रेजुएशन

आयु सीमा - 19 से 25 वर्ष

नौकरी करने का स्थान -पूरा भारत

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि  - 10 जुलाई 2019 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 अगस्त 2019

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.