अगर आप 10 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Government job) के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) में 10वीं पास के लिए टेलीफॉन ऑपरेटर (Telephon Operator), टेलीफोन अटेंडेंट (Telephone Attendant), हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist) और क्लर्क (Clerk) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन (apply offline ) करना होगा.  एप्लीकेशन मिलने की आखिरी तारीख (last dau of application) 15 अप्रैल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पोस्टों के लिए चाहिए ये क्वालिफिकेशन (qualifications are required for these posts)

टेलीफोन ऑपरेटर (Telephone Operator) - 1

- 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही एक साल का अनुभव होना चाहिए.

टेलीफोन अटेंडेंट (Telephone Attendant) - 1

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या ग्रेजुएशन

हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist) - 1

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या ग्रेजुएशन

क्लर्क (Clerk) - 2

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या ग्रेजुएशन

आयु सीमा (Age limit) - 17 वर्ष से 42 वर्ष.

राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा (maximum age limit will) में छूट मिलेगी.

क्लर्क (Clerk) और टाइपिस्ट पोस्टों के लिए उन कैंडिडेट्स  को वरीयता दी जाएगी जिन्हें कप्यूटर का काम आता होगा.

आवेदन पत्र भरकर इसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर इस पते पर भेजे आवेदन पत्र -

सचिव (Secretary), हरियाणा विधानसभा सचिवालय (Haryana Legislative Secretariat) , चंडीगढ़ ( Chandigarh).

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.