IDBI Bank में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की भर्ती, कुल 600 पोस्ट के लिए मंगाए आवेदन
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए बैंक ने मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के साथ समझौता किया है, जो चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग और फिनांस की ट्रेनिंग देगा.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए बैंक ने मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के साथ समझौता किया है, जो चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग और फिनांस की ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें आईडीबीआई बैंक में ज्वाइनिंग मिलेगी. इस प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को मणिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग से 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फिनांस (PGDBF) में एडमिशन लेना होगा और परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद उन्हें आईडीबीआई बैंक में एसिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2019
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2019
परीक्षा तिथि: 21 जुलाई 2019
आवेदन शुल्क का विवरण
सामान्य और ओबीसी: 700 रुपये
एससी, एसटी और पीएच: 150 रुपये
भुगतान का प्रकार
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है.
पात्रता मापदंड
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री. उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
वैकेंसी का विवरण
कुल 600 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन 600 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 273 पद, OBC के लिए 161 पद, EWS के लिए 30 पद, SC के लिए 90 पद और ST लिए 45 पद हैं. इस लिंक पर क्लिक करके परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी पाई जा सकती है.