12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, ₹5200-20200 होगा पे स्केल
sarkari naukri: आप 22 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, कैंडिडेट का सलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और शॉर्ट लिस्टिंग के जरिये किया जाएगा.
अगर आप महज 12वीं पास ही हैं तब भी आपके पास अभी सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. बिहार में Bihar BCECE Board ने अमीन के पद पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 22 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, कैंडिडेट का सलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और शॉर्ट लिस्टिंग के जरिये किया जाएगा. यहां ध्यान रखें कि कैंडिडेट बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - अमीन (Amin)
खाली पदों की संख्या - 1767
योग्यता - 12वीं पास
उम्रसीमा - 18 से 40 साल
पे स्केल - ₹5200-20200 रुपये
यहां करें नया रजिस्ट्रेशन और लॉग इन
परीक्षा फीस
भारतीय रिजर्व बैंक में निकले इस पद की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए कर सकते हैं. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी है.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 दिसंबर 2019 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 22 जनवरी 2020
फीस पेमेंट की आखिरी तारीख - 22 जनवरी 2020
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख - 15,16 फरवरी 2020.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस वैकेंसी में पुरुषों के लिए 1131 सीटें और महिलाओं के लिए 636 सीटें हैं. जनरल कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट के लिए 433 सीटें और इसी वर्ग में महिलाओं के लिए 247 सीटें हैं. कैंडिडेट चाहें तो बोर्ड की वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in/ पर विजिट कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.