इस राज्य में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल की वैकेंसी, ग्रेड पे 6200 रुपये तक होगा
Sarkari Naukri: अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इस नौकरी के लिए रुचि रखते हैं तो आप 15 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, असम सरकार (Government of Assam) ने पुलिस कॉन्स्टेबल (Police constable), फायरमैन (Fireman) और दूसरे पदों पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें 10वीं पास और 12 वीं पास कैंडेडिट अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इस नौकरी के लिए रुचि रखते हैं तो आप 15 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन और अन्य
खाली सीटों की संख्या - 1283
योग्यता - 10वीं, 12वीं पास
ग्रेड पे - 6000 रुपये
उम्रसीमा - 18 से 25 साल
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 25 फरवरी 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 15 मार्च 2020
शारीरिक योग्यता
पुरुष की ऊंचाई (मिनिमम)
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी एससी कैटेगरी के कैंडिडेट - 162.56 सेंटीमीटर
एसटी (एच), एसटी (पी) के कैंडिडेट - 160.02 सेंटीमीटर
महिला की ऊंचाई (मिनिमम)
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी एससी कैटेगरी के कैंडिडेट - 154.94 सेंटीमीटर
एसटी (एच), एसटी (पी) के कैंडिडेट - 152.40 सेंटीमीटर
पुरुष कैंडिडेट का सीना (मिनिमम)
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी, एससी, एसटी (पी) केटेगरी के लिए - 80 सेंटीमीटर
एसटी (एच) कैंडिडेट के लिए - 78 सेंटीमीटर
महिला कैंडिडेट का सीना (मिनिमम) -
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी, एससी, एसटी (पी) केटेगरी के लिए - 85 सेंटीमीटर
एसटी (एच) कैंडिडेट के लिए - 83 सेंटीमीटर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए असम पुलिस की वेबसाइट http://slprbassam.in/ या http://assampolice.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. बता दें, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.