नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. लैब टेक्नीशियन और काउंसेलर पद पर नौकरी के लिए झारखंड में शानदार मौके हैं. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस वैकेंसी में आप 24 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे खास बात यह है कि इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए 24 जुलाई 2019 को अधिकतम उम्रसीमा 62 साल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - लैब तकनीशियन और काउंसेलर

पदों की संख्या - 154

वेतनमान - 13000/- (प्रति माह)

योग्यता डिप्लोमा-  B.Sc. एमएलटी, एमएसडब्ल्यू, स्नातक

आयु सीमा - 62 वर्ष

नौकरी करने का स्थान - झारखंड

आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें

आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा कराने होंगे. इसके भुगतान के लिए झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रांची के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में किसी गजेटेड ऑफिसर से सत्यापित आयु, योग्यता और अनुभव प्रमाण-पत्र के साक्ष्य के साथ जिसमें कॉन्टैक्ट डिटेल और ईमेल आईडी भी शामिल हो उसे रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं. आवेदन पत्र भेजने का पता है.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर,

झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार

सदर अस्पताल परिसर, पुरुलिया रोड,

रांची - 834001