10वीं और 12वीं पास के लिए इस राज्य में निकली बंपर नौकरी, अंतिम तिथि से पहले करें अप्लाई
JSSC: इसके तहत वैकेंसी को दोबारा से ओपन किया गया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन 17 जून से 21 जून 2019 तक किया जा सकता है. इसके तहत JSSC ने कुल 1530 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
अगर आप महज 10वीं या 12वीं पास हैं तब भी आपके पास नौकरी का शानदार मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)ने दसवीं पास उम्मीदवारों से एक्साइज कॉन्स्टेबल और स्पेशल ब्रांच कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत वैकेंसी को दोबारा से ओपन किया गया है. इस पद पर आवदेन 17 जून से 21 जून 2019 तक किया जा सकता है. इसके तहत JSSC ने कुल 1530 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि के समाप्त होने से पहले ही अप्लाई कर दें. अंतिम तारीख को सर्वर अधिक व्यस्तता की वजह से ठीक से काम नहीं भी कर सकता है. एक्साइज कॉन्स्टेबल और स्पेशल ब्रांच कॉन्स्टेबल दोनों पद पर उम्मीदारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
एक्साइज कॉन्स्टेबल पद की वैकेंसी की मुख्य बातें
पोस्ट नाम - एक्साइज कॉन्स्टेबल
पदों की संख्या - 518 (जनरल-264, एससी-138, एसटी-50, बीसी-44, ईबीसी-22)
वेतनमान - 5200-20200/- रुपये
योग्यता - 10वीं पास
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
जॉब लोकेशन - झारखंड
आवेदन शुल्क - सामान्य श्रेणी- 800 रुपये, एससी-एसटी श्रेणी-200 रुपये (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से)
स्पेशल ब्रांच कॉन्स्टेबल पद की वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - स्पेशल ब्रांच कॉन्स्टेबल (क्लोज कैडर)
पदों की संख्या - 1012 (जनरल-506, एससी-101, एसटी-263, बीसी-61, ईबीसी-81)
वेतनमान - 5200-20200/- रुपये
योग्यता - 12वीं पास
आयु सीमा - 19 से 25 वर्ष
जॉब लोकेशन - झारखंड
आवेदन शुल्क - सामान्य श्रेणी- 800 रुपये, एससी-एसटी श्रेणी-200 रुपये (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से)
एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 17 जून 2018 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जून 2019
शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि - 23 जून 2019
पूर्ण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जून 2019
स्पेशल ब्रांच कॉन्स्टेबल के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 17 जून 2019 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जून 2019
शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि - 23 जून 2019
पूर्ण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जून 2019
सुधार के लिए अंतिम तिथि ऑनलाइन फॉर्म - 27 से 29 जून 2019 तक.