गोवा लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी और सुविधाएं
Sarkari Naukri 2019: गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने जूनियर फिजिशियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत उम्मीदवार आगामी 28 जून 2019 तक अप्लाई कर सकेंगे.
गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने जूनियर फिजिशियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत उम्मीदवार आगामी 28 जून 2019 तक अप्लाई कर सकेंगे. अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है या आप एम.एससी.-पी.एचडी. हैं तो गोवा में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. इन पदों पर सैलरी भी काफी आकर्षक है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - जूनियर फिजिशियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और विभिन्न पद
पदों की संख्या - 10
वेतनमान - 15600-39100/- रुपये
योग्यता - MBBS, M.Sc, Ph.D
आयु सीमा - 45 वर्ष
जॉब लोकेशन - गोवा
वेतनमान
पद का नाम | पद की संख्या | वेतनमान | ग्रेड वेतन |
जूनियर फिजिशियन | 02 | 15600- 39100/- | 5400/- |
एसोसिएट प्रोफेसर | 01 | 6600/- | |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 04 | 6000/- | |
रेडियो अधिकारी | 02 | 6600/- | |
जूनियर पैथोलॉजिस्ट | 01 | 5400/-. |