EIL यानी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी मैनेजर पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ईआईएल ने कुल 79 ट्रेनी मैनेजर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पदों के लिए 20 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं. ट्रेनी मैनेजर पद के लिए चुने गए योग्य उम्मीदवार को 60,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयु सीमा तथा योग्यता

ईआईएल में ट्रेन मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष (सामान्य वर्ग) तय की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. वैसे ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा 28 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.

ट्रेनी मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम बीई/ बीटेक या फिर बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार के न्यूनतम 65 फीसदी अंक होने चाहिए.

 

इन पदों के लिए करें आवेदन

ईआईएल में ट्रेनी मैनेजर के कुल 79 पद हैं. इनमें 36 पोस्ट मैकेनिकल, 16 पोस्ट सिविल, 10 पोस्ट केमिकल, 09 पोस्ट इलेक्ट्रिकल और 08 पोस्ट इंस्ट्रूमेंशन विंग के लिए है.

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन GATE-2019 (Graduate Aptitude Test) की स्कोरिंग के आधार पर किया जाएगा. GATE-2019 स्कोरिंग के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को उनको ई-मेल पर सूचना भेजी जाएगी और जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा.

सलेक्शन के बारे में समय-समय पर ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.engineersindia.com पर सूचित किया जाता रहेगा. ट्रेनी मैनेजर पद के लिए अधिक जानकारी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड लिंक से डाउनलोड की जा सकती है.