संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC सेना में अधिकारी बनने के लिए बड़ी संख्या में सीडीएस (2) परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके तहत युवाओं को सेना में करियर बनाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर मिलेगा. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2019 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा सीडीएस (II), 2019

पदों की संख्या - 417

वेतनमान - निर्दिष्ट नहीं

योग्यता - ग्रेजुएट, B.E/B.Tech

आयु सीमा - 02 जुलाई 1995, 96 और 1 जुलाई, 2001 और 20 से 24 वर्ष के बीच जन्म होना चाहिए

जॉब लोकेशन - ऑल इंडिया

आवेदन शुल्क और अप्लाई

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. महिलाएं, एससी-एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. ये शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से चुकाया जा सकता है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी/इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर 12 जून 2019 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 12 जून 2019

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 08 जुलाई 2019

चालान के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि - 07 जुलाई 2019 तक 

लिखित परीक्षा की तिथि - 08 सितंबर 2019