बाजार नियामक sebi ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) को देखते हुए Senior level officer पर 147 पदों के लिए अप्‍लाई करने की तारीख बढ़ा दी है. पहले यह तारीख 31 मई थी, जिसे फिर दो महीने 31 जुलाई तक के लिये बढ़ा दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, नियामक ने अपना कामकाज और तेजी से करने के लिये कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के इरादे से इन पदों के लिये आवेदन मांगा था. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च थी. बाद में आवेदन देने की तारीख 30 अप्रैल और उसके बाद 31 मई कर दी गई.

Sebi ने अब नये नोटिस में आवदेन जमा करने की समयसीममा बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. नियामक ने कहा कि कोविड-19 (Covid 19) के कारण चल रहे lockdown के कारण तारीख बढ़ाई गई है.

ये वैकेंसी Grade A (जनरल, लॉ, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिग, रिसर्च और आधिकारिक भाषा वर्ग में) के अधिकारियों की नियुक्ति के लिये थी. इनके पेपर की नई तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी. इससे पहले, पहले और दूसरे चरण के पेपर के लिये 4 जुलाई और 3 अगस्त की तारीख तय थी.

Zee Business Live TV

जनरल स्‍ट्रीम में असिस्‍टेंट मैनेजर पद पर भर्ती होगी. इसमें 80 वैकेंसी हैं. इसके अलावा 34 पोस्‍ट रिसर्च स्‍ट्रीम जबकि 22 वैकेंसी IT विभाग की हैं.

जनरल छात्रों के पास मास्‍टर या बैचलर डिग्री होना जरूरी है. बता दें कि Sebi लिस्‍टेड कंपनियों के कामकाज को सरल बनाने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसा कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहा है.