इंजीनियर और दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी पाने का यहां है मौका, 2 लाख रुपए तक होगी सैलरी
EESL Recruitment 2020:बिजली मंत्रालय (Ministry of Power) के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) ने कई पदों पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है.
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
EESL Recruitment 2020: भारत सरकार की कंपनी में इंजीनियर (Engineers) और दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Jobs) पाने का शानदार मौका है. दरअसल बिजली मंत्रालय (Ministry of Power) के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) ने इंजीनियर, असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है. अगर आप ईईएसएल में (EESL)निकली वैकेंसी में इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 23 जून 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी में मुख्य बातें
पद का नाम - इंजीनियर, असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य
खाली सीटों की कुल संख्या - 235
योग्यता - 12वीं, B.E/B.Tech, एमबीए, सीए, बी.कॉम, एम.कॉम, लॉ में डिग्री आदि
उम्रसीमा - 27 से 37 साल (आरक्षण नियमों के मुताबिक, कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट भी मिलेगी. ध्यान रहे उम्र का कैलकुलेशन 1 नवंबर 2019 के आधार पर किया जाएगा.)
सैलरी - 20500 रुपए से 2 लाख रुपए तक (अलग-अलग पद के मुताबिक)
परीक्षा फीस
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 1000 रुपए और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपए जमा करने हैं. फीस का पेमेंट नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 9 जून 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 23 जून 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट इस वैकेंसी में अप्लाई करने और इसस जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/65407/Instruction.html पर भी विजिट कर सकते हैं. बता दें इस वैकेंसी के तहत कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ध्यान रहे कि ऑनलाइन अप्लाई 23 जून 2020 को रात 11 बजकर 45 मिनट से पहले हो जाना चाहिए.
10:09 AM IST