SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट - https://sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 है.  कुल 244 पदों पर होगी भर्ती आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख 25 मार्च 2023 है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 है. इस साल कुल 244 वैकेंसी भरी जानी हैं. इतना देना होगा शुल्क एग्जीक्यूटिव पोस्ट (E-3 और E-1) के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये है. ग्रेड S-3 पोस्ट्स के लिए फीस 500 रुपये है. वहीं ग्रेड S-1 पदों के लिए फीस 300 रुपये तय की गई है. इतनी मिलेगी सैलरी सैलरी की बात करें तो Technician के पद पर 38920 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं Attendant cum Technician Trainee Electrician  के पद 35070 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं Attendant cum Technician (Trainee) के पद पर 35070 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. वैकेंसी विवरण एग्जीक्यूटिव वैकेंसी कंसल्टेंट – 10 पद मेडिकल ऑफिसर – 10 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक) – 3 पद असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) – 4 पद नॉन-एग्जीक्यूटिव वैकेंसी ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी – 87 पद माइनिंग फोरमैन – 9 पद सर्वेयर – 6 पद माइनिंग मेट – 20 पद अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी – 34 पद माइनिंग सरदार – 50 पद अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी – 8 पद Operator Technician Trainee सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में 03 साल के फुल टाइम डिप्लोमा के साथ मैट्रिक. Attendant cum Technician Trainee Electrician सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में फुल टाइम आईटीआई/ एनसीवीटी के साथ मैट्रिक. Attendant cum Technician (Trainee) -HMV   हेवी अर्थ मूविंग/ माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेट करने के लिए वैलिड हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस या समकक्ष के साथ मैट्रिकुलेशन. Medical Officer मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीबीएस. Mining Sirdar वैलिड गैस परीक्षण और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ CMR के तहत DGMS से खनन सरदार के योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक.