रेलवे में 4,103 पदों पर हो रही भर्तियां, आवेदन करने के लिए आज है अंतिम मौका
रेलवे में 4013 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज ही आवेदन करें. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2019 हैं.
रेलवे विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. रेलवे में 4013 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज ही आवेदन करें. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2019 हैं. यानी उम्मीदवारों के पास सिर्फ आज का समय बकाया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है.
यह वैकेंसी रेलवे में अपरेंटिस के लिए निकाली गई हैं. अगर आप भी इस पद के लिए अपने आप को योग्य समझते हैं तो समय रहते अपना फॉर्म भर दें. उम्मीदवार 08 दिसंबर, 2019 को (रात 23:30 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी कैंडिडेट्स का आवेदन स्वीकर नहीं किया जाएगा.
पद का नाम
अपरेंटिस
पदों की संख्या
4,103
आयु
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए.
योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है. फिलहाल योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक करें.
मेरिट आधार पर होगा चयन
बता दें कि इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के 100 रुपए शुल्क के रुप में देने होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
https://img.freejobalert.com/uploads/2019/11/Notification-South-Central-Railway-Apprentice-Posts.pdf