RRB Recruitment: रेलवे (Indian railway) ने क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली थीं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने सपना देख रहे हैं तो अप्लाई कर दें. रेलवे भर्ती सेल ने जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) और सीनियर क्लर्क (Senior clerk) पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. विभाग की ओर से 251 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें जूनियर क्लर्क के 171 और सीनियर क्लर्क के 80 पद शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद का नाम-

जूनियर क्लर्क 

सीनियर क्लर्क 

पदों की संख्या-

जूनियर क्लर्क - 171

सीनियर क्लर्क- 80

टोटल वैकेंसी - 251

आवेदन की तारीख-

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 है.  

योग्यता-

1. जूनियर क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

2. सीनियर क्लर्क पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना जरूरी है.

नहीं देनी होगी फीस

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी. 

आवेदन के लिए अधिकमत उम्र

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

वहीं. ओबीसी कैंडिडेट को अधिकमत उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी. 

एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकमत उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी. 

दो चरणों में होगा एग्जाम

इस एग्जाम के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित टेस्ट होगा. इस टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा अधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार (http://www.rrccr.com/PDF-Files/GDCE/GDCE.pdf) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.