रेलवे में नौकरी का बेहतरीन मौका, जल्द करें इन पदों के लिए आवेदन
रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से लगभग 1500 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत मिनिस्ट्रीरियल व आइसोलेटेड श्रेणी के पदों को भरा जाना है.
रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से लगभग 1500 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत मिनिस्ट्रीरियल व आइसोलेटेड श्रेणी के पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 7 अप्रैल थी. लेकिन इन तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. नई व्यवस्था के तहत अब ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम को बढ़ा कर 28 अप्रैल कर दिया गया है. एसबीआई या पोस्ट ऑफिस के चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है.
यह है आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि
फार्म को अंतिम तौर पर जमा करने की तारीख 30 अप्रैल रखी गई है. वहीं जून या जुलाई 2019 में इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस परीक्षा कराई जाएगी.
कुल पदों की संख्या: 1665
विभिन्न जोनों में होनी है भर्ती जानिए कहां हैं कितने पद
RRB अहमदाबाद : 30, RRB/ अजमेर: 49, RRB/ इलाहाबाद: 126, RRB/बंगलुरू: 103, RRB/ भोपाल: 24, RRB/भुवनेश्वर: 53, RRB/बिलासपुर: 28, RRB/चंड़ीगढ़: 88, RRB/चेन्नई: 154, RRB/गोरखपुर: 76, RRB/गुवाहाटी: 58, RRB/जम्मू-श्रीनगर: 59, RRB/कोलकाता: 319, RRB/मालदा: 24, RRB/मुम्बई: 267, RRB/पटना: 72, RRB/रांची: 21, RRB/सिकंदराबाद: 95, RRB/त्रिवनंतपुरम: 19
क्या है शैक्षिक योग्यता
इच्छुक आवेदनकर्ता के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही डिप्लोमा, डिग्री, मास्टर डिग्री, बीएससी, बेचलन ऑफ इंजीनियरिंग या बीटेक की डिग्री मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु में पूर्व निर्धारित छूट दी जाएगी.
क्या है चयन प्रक्रिया
सफल उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगा. इसके बाद स्टेनोग्राफी का टेस्ट लिया जाएगा, परफार्मेंस टेस्ट, टीचिंग स्टेट और ट्रांस्लेशन टेस्ट के बाद मेडिकल होगा. इन परीक्षाओं में सफल होने पर परीक्षार्थी का चयन हो जाएगा.