RRB NTPC Recruitment: 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर 3445 पदों पर भर्ती, फटाफट देख लें कहां करना है अप्लाई
RRB NTPC Recruitment 2024:भारतीय रेलवे में 12वीं पास के लिए 3445 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें कैंडिडेट 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे के विभिन्न टिकट क्लर्क पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए एप्लिकेशन शुरू हो चुका है और कैंडिडेट 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
किन पदों पर निकली है भर्ती
रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 4 अलग-अलग पदों पर कुल 3445 भर्तियां निकली हैं. इसमें कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क (2022), अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट (361), जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (990) और ट्रेन क्लर्क (72) शामिल है.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
रेलवे ने बताया कि इन पदों पर इच्छुक कैंडिडेट्स 20 सितंबर, 2024 से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2024 है. वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर और फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर, 2024 है.