RRB NTPC Level 6 Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 के परिणाम जारी, सिर्फ एक क्लिक पर ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
RRB NTPC Level 6 Result 2022 at rrbcdg.gov.in: रेलवे भर्ती बोर्ड ने चेन्नई और सिलीगुड़ी द्वारा लेवल-6 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
RRB NTPC Level 6 Result 2022 at rrbcdg.gov.in: रेलवे भर्ती बोर्ड ने चेन्नई और सिलीगुड़ी द्वारा लेवल-6 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं. बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने 30 जुलाई, 2022 को स्टेशन मास्टर, वाणिज्यिक अपरेंटिस के कुल 7124 पदों पर भर्ती के लिए सीईएन 01/2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) के लेवल-6 के लिए कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (सीबीएटी) का आयोजन किया था.
रिजल्ट देखने के लिए नहीं होगी रोल नंबर की जरूरत
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), चेन्नई और आरआरबी सिलीगुड़ी द्वारा लेवल-6 पदों के परिणाम आज पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं. अन्य आरआरबी द्वारा परिणामों को अंतिम रूप देने और उन्हें अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है. सभी 21 आरआरबी द्वारा परिणाम कल तक घोषित कर दिए जाने की संभावना है. बताते चलें कि RRB NTPC Level 6 परीक्षा के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, पासवर्ड या किसी अन्य डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अपने अंक देख सकते हैं. इसके अलावा आप मेरिट लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- RRB NTPC Level 6 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- rrbcdg.gov.in पर आने के बाद आपको होमपेज पर परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट आ जाएगी. जिसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक चयन किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. आरआरबी चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के लिए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर देगा. इसके लिए उम्मीदवार समय-समय पर RRB की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.