RRB NTPC Admit card, Exam Date 2020 latest news today: रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी के तहत नौकरियों के आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ ही रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ट्रेवल पास भी जारी किए जाएंगे. इस बात का ध्यान रहे कि ट्रेवल पास पर केवल कैंडिडेट ही यात्रा कर सकते हैं. यदि कोई और इस पास पर यात्रा करता पाया जाता है पकड़े गए व्यक्ति पर कार्रवाई के साथ ही कैंडिडेट का आवेदन भी कैंसिल कर दिया जाएगा. खबरों के मुताबिक CBT 1 परीक्षा पंद्रह भाषाओं में हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड के साथ ही एक फोटो आईडी प्रूफ लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. अगर आईडी प्रूफ लेकर नहीं गए तो परीक्षा नहीं देने दी जाएगी.  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर फोटो चिपकारी होगी. आवेदन और चयन प्रक्रिया के दौरान कैंडिडेट का आवेदन या चयन किन्हीं कारणों से कैंसिल किया जाता है और उम्मीदवार को इस पर कोई आपत्ति होती या तो इस पर अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड की ओर से लिया जाएगा.

इन विषयों पर पूछे जाएंगे प्रश्न

CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के जिन विषयों पर सवाल पूछे जाएंगे उनमें अर्थशास्त्र,इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न, भारतीय संस्कृति,धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां और योजनाएं, महत्वपूर्ण तिथियां और दिन शामिल हांगे.

 

रेलवे ने फिलहाल कैंसल की हैं परीक्षाए

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी अपनी सभी परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर रखा है. हालात सामान्य होते ही परिक्षााओं और चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों के लिए शिड्यूल जारी किया जाएगा.