RRB NTPC Admit Card: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने एनटीपीसी एग्जाम शीट और एडमिट कार्ड को लेकर फिलहाल कोई नोटिस जारी नहीं किया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों को भ्रामक करने वाला एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी (RRB) के एग्जाम 13 मार्च 2020 को आयोजित किए जाएंगे. अगर आपको भी इस तरह का कोई नोटिस मिला है तो उस पर ध्यान न दें क्योंकि सरकार की ओर से एग्जाम को लेकर कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरआरबी ने दी जानकारी 

इस नोटिस के हिसाब से कैंडिडेट 24 मार्च से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसके साथ ही मॉक टेस्ट का 17 मार्च 2020 को किया जाएगा और सेकंड स्टेज की सीबीटी का एग्जाम 28 मार्च और 30 अप्रैल 2020 को होगा. इस नोटिस के वायरल होने के बाद रेलवे ने सभी लोगों को बताया कि एनटीपी परीक्षा के लिए विभाग की ओर से कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. 

पहले स्टेज के एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की

इस नोटिस में एनटीपीसी की पहली स्टेज वाली परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसमें सिर्फ दूसरी स्टेज के एग्जाम की तारीख दी गई है. ये नोटिस किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर नहीं है. रेलवे भर्ती बोर्ड हमेशा अपने रीजनल बोर्ड्स की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी अपलोड करता है. ऐसे में ये नोटिस पूरी तरह से भ्रामक है और उम्मीदवारों को इससे सावधान रहने की जरूरत है. 

नहीं जारी की नई तारीख

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,208 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों पर लगभग 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा का एग्जाम जून से सितंबर के बीत में होना था, लेकिन आरआरबी ने इस एग्जाम की तारीख को टाल दिया और फिलहाल अभी तक एग्जाम की कोई नई तारीख जारी नहीं की गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

चेक करें अधिकारिक साइट

विभाग जब भी कोई नई तारीख जारी करेगा तो उसको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा. अगर आप एग्जाम से जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आरआरबी की वेबासइट को चेक करें.