RRB NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही एनटीपीसी (NTPC) की भर्ती परीक्षा 2019-20 के लिए हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर सकता है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि अब तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार लेकिन परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे की इन दो भर्तियों RRB NTPC और Group D के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. इस परीक्षा के बारे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि National Recruitment Agency (NRA) इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन कर सकती है.

उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना पहुंच जाएगी. परीक्षा के संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो उम्मीदवारों को ध्यान में रखना पड़ेगा. जैसे, परीक्षा में रीजनिंग के सवाल होंगे जो Classification, Equality, Coding-decoding, Ranking, Puzzles, Missing Numbers जैसे विषयों पर आधारित हो सकते हैं. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें बाद में फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा.

ऐसे करें डाउनलोड

1. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

2. आरआरबी एडमिट कार्ड 2019-20 या एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019-20 के लिंक पर जाएं.

3. लिंक पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा.

4. नए पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डालें, डेट ऑफ बर्थ भरे.

5. आईडी और डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद आरआरबी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

6. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.