RRB NTPC Admit Card 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर पोस्ट) के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. आवेदन करने वाले स्‍टुडेंट एडमिट कार्ड RRB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को RRB की अपने रीजन की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. स्‍टुडेंट वेबसाइट पर अपनी अप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35208 पोस्‍ट पर होगी भर्ती

RRB ने 19 से 21 जुलाई के बीच 1937 पैरामेडिकल पदों के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम कराया था. रेलवे ने कुल 35208 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए मुख्‍य परीक्षा जून से सिंतबर के बीच होगी. लकिन अभी यह परीक्षा नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि सितम्बर में यह परीक्षा हो सकती है.

 

47 लाख लोगों ने किया है आवेदन

बोर्ड ने 35 हजार से ज्‍यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे. 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग 1 करोड़ 47 लाख लोगों ने आवेदन किया है. बिहार से ही 10 लाख से अधिक स्‍टुडेंट ने आवेदन किया है.

इन पदों पर होनी है भती (अंडर ग्रेजुएट आवेदकों के लिए)

पद सीट
ट्रेन क्लर्क 592
जूनियर क्लर्क और टाइपिस्ट 4319
जूनियर टाइपकीपर 17
एकाउंट क्लर्क और टाइपिस्ट 760
कमर्शियल और टिकट क्लर्क 4940
कुल

10628

इन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए

पद सीट
सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क और टाइपिस्ट 5638
सीनियर क्लर्क और टाइपिस्ट 2873
सीनियर टाइमकीपर 14
कमर्शियल अप्रेंटिस 259
स्टेशन मास्टर 6865
जूनियर एकाउंट असिसटेंट और टाइपिस्ट 3164
ट्रैफिक असिसटेंट 88
गुड्स गार्ड 5748
कुल 24649