RRB NTPC Recruitment: रेलवे में 35000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए देश भर के सभी 21 आरआरबी की ओर से संयुक्त रुप से ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के एक दर्जन से अधिक पदों के लिए 35000 पदों के लिए आवेदन लिये गये हैं.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए देश भर के सभी 21 आरआरबी की ओर से संयुक्त रुप से ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के एक दर्जन से अधिक पदों के लिए 35000 पदों के लिए आवेदन लिये गये हैं. इन पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं.
आरआरबी की वेबसाइट rrbald.gov.in पर RRB Allahabad NTPC admit card का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अनुमान है कि इसके लिए परीक्षाएं अगस्त या सितम्बर से होंगी. एनटीपीसी कैटेगरी में जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्डस जैसे पदों पर भर्ती होनी है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड का लिंक डाउनलोड होने के बाद आप आरआरबी इलाहाबाद की वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड हाउनलोड कर सकते हैं. होम पेज पर ‘RRB NTPC CBT I Admit Card 2019’ लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी सब्मिट करना होगा और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
RRB NTPC परीक्षा का पैटर्न
RRB Allahabad NTPC परीक्षा दो चरणों में होगी. पहली परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसमें माइनस मार्किंग भी है. इसके बाद स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम नियुक्ति की जाएगी.