रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियन इंजीनियर (JE), जूनियन इंजीनियर (IT), डिपो मटेरियल सुप्रीटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जी असिस्टेंट (CMA) पदों के लिए आयोजित की गई 2 स्टेट की कंप्यूटर बेस परीक्षा (CBT) का रिजल्ट घोषित कर दिया ये. ये रिजल्ट RRB की रीजनल वेबसाइटों पर जा कर देखा जा सकता है.
 
जल्द ही डॉक्यूमेंट की जांच के लिए जारी होगी डेट
इस एक्जाम में भाग लेने वाले जो परीक्षार्थी पास हुए होंगे उन्हें RRB की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. बुलाए जाने पर कैंडिडेट को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. RRB की जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए डेट जारी करेगा.
 
मेडिकल फिटनेस की होगी जांच
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट को रेलवे की ओर से कराया गया मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इस टेस्ट के तहत रेलवे इस बात की जांच करता है कि कैंडिडेट जिस पद के लिए चुना जा रहा है उस पद के कामों के लिए वो फिट है भी की नहीं. RRB की ओर से जल्द ही मेडिकल टेस्ट के लिए भी डेट घोषित की जाएगी.
 
13487 पदों पर होनी है भर्ती
RRB की ओर से आयोजित किए गए इस एक्जाम के जरिए कुल 13487 कर्मचारियों की भर्ती अलग - अलग पदों के लिए की जानी है. रेलवे की ओर से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए लगातार RRB की आधिकारिक वेबसाइट को देखें.