रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB JE CBT 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RRB JE CBT 2 में हिस्सा लेने के लिए rrbonlinereg.in पर जाकर परीक्षाथी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत भर्ती होने वाले कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत सैलरी मिलेगी.

19 सितम्बर से शुरू होगी परीक्षा

RRB JE CBT 2nd स्टेज की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी. ये परीक्षा उन परीक्षार्थियों के लिए है जिनके लिए CBT परीक्षा की तारीख दोबारा से तय की गई थी. यह परीक्षा रेलवे में जूनियर इंजीनिर, जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपार्टमेंट मैटेरियरल सुप्रीडेंट और केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए होगी.

इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

https://chandigarh.rrbonlinereg.in/cbt_exam.html

ऐसे डानलोड करें एडमिट कार्ड-

  •    RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाएं
  •     वेबसाइट पर जाने के बाद यहां ई कॉल लेटर के विकल्प पर क्लिक करें
  •     क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको अपना RRB रीजन चुनना होगा.
  •     यहां मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट बटन पर क्लक करें.
  • आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. यहां से इसका प्रिंट भी लिया जा सकता है.