RRB Group D PET exam 2019: रेलवे ने बदल दी परीक्षा की तारीख, जानिए नया शेड्यूल
RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड), पटना की ओर से मंगलवार को आयोजित की गई PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) रद्द कर दी गई. इस परीक्षा को फिर से तीन अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड), पटना की ओर से मंगलवार को आयोजित की गई PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) रद्द कर दी गई. इस परीक्षा को फिर से तीन अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. RRB पटना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 26 और 27 मार्च को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन अप्रैल को आयोजित होगी.
PET परीक्षा की तारीख बदली
28 मार्च को होने वाली परीक्षा 04 अप्रैल को कराई जाएगी. 29 मार्च को प्रस्तावित PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) परीक्षा 5 अप्रैल को और 30 मार्च को आयोजित परीक्षा 6 अप्रैल को होगी. 31 मार्च, एक अप्रैल व दो अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
परीक्षार्थियों को मेल के जरिए दी जा रही है जानकारी
परीक्षा रद्द किए जाने और परीक्षा की अगली तारीख के बारे में परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से ईमेल के जरिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि में बदलाव की सूचना दी जा रही है. परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 29 मार्च से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिए नए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
PET परीक्षा के तहत ये करना होगा
RRB Group D Result के परिणाम घोषित होने के साथ ही PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. PET परीक्षा में पुरुष परीक्षार्थियों को 35 किलो भार को बिना जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तक ले कर जाना है. इसके अलावा 1 किलोमीटर की दूरी की दौड़ना को 4.15 मिनट में पूरा करना है. महिला परीक्षार्थियों को 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट में 100 मीटर दूरी तय करनी है. वहीं 1 किलोमीटर की दौड़ 4.15 मिनट में पूरी करनी है.