RPSC Recruitment 2022: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, चेक करें सैलरी और क्वालिफिकेशन
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने Agriculture Research Officer (ARO) और Assistant Agriculture Research Officer (AARO) के पद पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में वैकेंसी निकली है. आरपीएससी ने एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (ARO) और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (AARO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
RPSC एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 9 और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 13 पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2022 है.
एआरओ के लिए आयु सीमा 20- 40 साल जबकि असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च अधिकारी के लिए आयु सीमा 18- 40 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्वड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RPSC Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- 9
असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- 12
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
RPSC Recruitment 2022: इतना होगा वेतन
कृषि अनुसंधान अधिकारी के पदों पर सलेक्टेड उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 14 के तहत सैलरी दी जाएगी. जबकि सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी पद पर मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत वेतन मिलेगा.
एप्लिकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपये फीस देनी होगी. EWS के लिए 250 रुपये और रिजर्वड कैटेगरी के लिए 150 रुपये एप्लिकेशन फीस तय की गई है.
इस पदों के लिए सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन होंगे.