RPSC Recruitment 2021 Latest news in hindi: अगर आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या फिर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं. स्कूल के टीचर्स हों या कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, टीचिंग जॉब्स (Teaching Jobs In India) का अपना एक अलग ही मजा होता है. ऐसे में राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है. वैकेंसी के मुताबिक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) में 588 पदों पर अलग-अलग विभागों में अलग-अलग भर्तियां निकाली गई है. आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए किन सीटों पर होनी है कितनी भर्तियां

एक दिसंबर 2021 से इन पदों की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 27 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन पद के लिए 337 तो वहीं असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के लिए 218 सीटों पर भर्तियां की जाएगी. वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (Assistant Agriculture Officer) के लिए 21 सीट तय किए गए हैं. कैमिस्ट (Chemist) के लिए 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) के लिए 11 पदों पर भर्तियां होनी है. अधिक जानकारी के लिए आप RPSC की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डीटेल में पढ़ सकते हैं.

प्रोफेसर बनने की है ख्वाहिश तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी आने वाले समय में प्रोफेसर बनने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए इसके लिए क्या करना होगा. प्रोफेसर के पद पर खुद को स्थापित करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से मास्टर डिग्री होना में 55% मार्क्स होना अनिवार्य है (Professor Eligibility). एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इसमें छूट दी जाती है (Reservation In India). उनके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. इसके लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) और स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (SLAT) देना होता है.