अगर आप अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं तो राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी से  बैचलर और मास्टर्स कोर्स करने का शानदार मौका है. एनसीईआरटी ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. आप एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 9 जून को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीईआरटी के अजमेर, भोपाल, मैसूरू, शिलॉन्ग, नई दिल्ली और भुवनेश्वर में स्थित स्थानीय शिक्षण संस्थान ( RIE) में बीएससी, बीएड, बीए बीएड, एमएससीएड, बीएड, एमएड और बीएड-एमएड कोर्स में एडमिशन के लिए  NCERT CEE 2019 का आयोजन 9 जून को होगा.

NCERT CEE 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंकों की सीमा दी गई है. 

जी बिजनेस लाइव TV देखें :CEE 2019 के लिए 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 160 अंकों के 80 प्रश्नों को हल करना होगा. 

NCERT CEE 2018 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.

- वेबसाइट पर "Common Entrance Examination - 2018 " APPLY NOW" पर क्लिक करें.

- अपनी सभी जानकारियां भरें और उसे सब्मिट कर दें.

- सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट ले लें.

- रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 मई है.