BSF Recruitment 2019 : BSF में हेड कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए 14 मई से शुरू होंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून, 2019 है.
आपके अंदर देश सेवा की भावना भरी हुई है और रोमांचकारी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) तथा हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1072 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है.
हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए 14 मई से शुरू होंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून, 2019 है. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित तथा शारीरिक मानदंड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगा और पीएसटी तथा पीईटी के लिए 9 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है. शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जोकि 24 नवंबर को आयोजित की जाएगा. इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जनवरी, 2020 को घोषित किया जाएगा.
1072 पदों के लिए करें आवेदन
बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 300 तथा हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 772 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
शैक्षिक योग्यता
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार को मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट सर्टिफिकेट (आईटीआई) के 2 साल या पीसीएम विषय में कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए रेडियो और टीवी में आईटीआई या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा एंट्री ऑपरेटर होना चाहिए.
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए रेडियो और टीवी में आईटीआई या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या इलेक्ट्रीशियन या फिटर या इन्फो टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेस में दक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकत 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और डॉक्टरी जांच शामिल हैं.
पहले चरण में एक ओएमआर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. ओआरएम टेस्ट के बाद पीएसटी, पीईटी और प्रलेखन परीक्षा से गुजरना होगा.
अगला चरण वर्णात्मक लिखित परीक्षा का होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा. इन सभी चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन हेड कांस्टेबल पद के लिए किया जाएगा.
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल की भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय के आधिकारिक लिंक BSF Hed Constable से हासिल कर सकते हैं.
सीमा सुरक्षा बल
बीएसएफ भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है और यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है. बीएसएफ का गठन 1 दिसम्बर, 1965 में हुआ था. इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है. इस समय बीएसएफ की 188 बटालियन हैं और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है.