मोदी सरकार इस बार पूरे जोश और जुनून के साथ अपने किए वादों पर आगे बढ़ रही है. पिछले कई सालों से रोजगार पैदा करना एक बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने पैरा-मिलिट्री फोर्सेस में नई नौकरी निकालने का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है कि सेंट्रल पैरा-मिलिट्री फोर्स में 84 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्रालय का कहना है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) जवानों की कुल संख्या करीब 9 लाख 99 हजार 795 है. CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP और असम राइफल्स ( ये सभी जवान CAPF कहे जाते हैं) मिलाकर हर साल करीब 10 फीसदी सीटें खाली होती हैं. वर्तमान में CAPF में करीब 84037 जवानों की कमी है, जिन्हें बहुत जल्द भरा जाएगा.

कहां कितनी जगह खाली

फोर्स जरूरी पद वैकेंसी
CRPF 3,24,810 22980
BSF 2,63,905 21,465
CISF 1,56,013 10,415
SSB 99,221 18,102
ITBP 89,438 6643
असम राइफल्स 66,408 4432

केंद्र ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. सीएपीएफ और असम राइफल में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु, नए पदों की नई किश्तों के कारण उत्पन्न हुई हैं और इन रिक्तियों को भरने के लिए एक अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रिया मौजूद है. भर्ती नियमों के सीमित प्रावधान के तहत भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति विभिन्न तरीकों से भरी जाती हैं.