शेयर बाजार (Share Marekt) नियामक सेबी (SEBI) ने इस साल कई विभागों में करीब 97 अधिकारियों की नियुक्ति (Job) की प्रक्रिया शुरू की है. इससे सेबी को अपने नियामकीय काम को करने में आसानी होगी. वह अपने काम तेजी से और अधिक प्रभावी तरीके से कर सकेगी. अगर आप भी सेबी में Grade A ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप सेबी की वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक वैसो तो 13 अप्रैल को ही खुलने वाला था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया गया. सेबी ने मंगलवार को एक नए नोटिस में जनरल, लीगल, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, रिसर्च और आधिकारिक भाषा विभाग में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के 97 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक 30 जून तक खुला रहेगा. जनरल स्ट्रीम में 62 पद, सूचना प्रौद्योगिकी में 24 पद, लीगल स्ट्रीम में 5 वैकेंसी, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में 2, रिसर्च में 2 और आधिकारिक भाषा विभागों में 2 वैकेंसी निकली गई हैं. इसके लिए सेलेक्श न की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होकर 3 चरणों में खत्म होगी. बता दें कि सेबी पिछले कुछ सालों से अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहा है.