आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न 500 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 51 फीसदी शेयरों की स्वायता ग्रहण करने के बाद आईडीबीआई बैंक ने ये बंपर भर्तियां निकाली हैं. इनमें ज्यादातर पद सहायक प्रबंधक के लिए हैं. इन पदों के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 17 मई को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा

आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है और इसी दिन तक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा की जा सकेगी. टेंटेटिव ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 मई तय की गई है. 

500 पदों के लिए करें आवेदन

आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 500 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन 500 पदों में से 228 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. एससी वर्ग के लिए 75, एसटी वर्ग के लिए 37 तथा ओबीसी वर्ग के लिए 135 पद आरक्षित हैं. 25 पद ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए और 5-5 पद पीडब्ल्यूडी (वीएस), पीडब्ल्यूडी (ओएस) और पीडब्ल्यूडी (एचएस) कोटे के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. 

आयु सीमा

आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

www.idbi.com से हासिल की जा सकती है.