Walmart Layoffs: चरमराती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के बीच दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर लगातार जारी है. इसी सिलसिले में दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में शामिल वॉलमार्ट ने भी अपने कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉलमार्ट ने करीब 200 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

अमेरिका में 16 लाख लोगों को रोजगार देता है वॉलमार्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वॉलमार्ट ने छंटनी (Walmart Layoffs) को 'एक मजबूत भविष्य के लिए कंपनी की बेहतर स्थिति' के रूप में बताया है. वॉलमार्ट अमेरिका में करीब 16 लाख कर्मचारियों को रोजगार देता है.

Walmart के प्रवक्ता ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, "हम अपनी संरचना को अपडेट कर रहे हैं और एक मजबूत भविष्य के लिए कंपनी को बेहतर स्थिति प्रदान करने के लिए चुनिंदा भूमिकाएं विकसित कर रहे हैं."

बयान में कहा गया, "कंपनी ई-कॉमर्स, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण, आपूर्ति श्रृंखला और विज्ञापन बिक्री जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश कर रही है और हमारी बढ़ती सेवाओं का समर्थन करने के लिए नई भूमिकाएं बना रही है."

बढ़ती महंगाई ने टारगेट और बेस्ट बाय जैसे अन्य खुदरा दिग्गजों को भी किया प्रभावित

वॉलमार्ट में छंटनी (Walmart Layoffs) की खबर तब आई जब कंपनी ने हाल ही में मुद्रास्फीति के कारण अपने लाभ के दृष्टिकोण को कम कर दिया. वैश्विक मैक्रो-इकोनॉमिक स्थिति, विशेष रूप से बढ़ती महंगाई ने टारगेट और बेस्ट बाय जैसे अन्य खुदरा दिग्गजों को भी प्रभावित किया है, जिन्होंने लाभ लक्ष्य में कटौती की है.

अमेजन (Amazon Layoffs) ने अपने वर्कफोर्स में भी लगभग 1 लाख की कमी की है, जो कि इसके इतिहास में मुख्य रूप से इसके पूर्ति केंद्रों और वितरण नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी क्रमिक गिरावट है. अमेजन के मुख्य वित्तीय अधिकारी, ब्रायन ओलसावस्की के अनुसार, अपने मुख्यालय और अन्य सुविधाओं को आगे बढ़ाने में अपने काम पर और अधिक सतर्क होने की योजना है. अमेजन ने कहा कि अभी, यह कार्यबल में एक स्थिरीकरण देखता है. 

शॉपिफाई और रॉबिनहुड ने भी छंटनी की घोषणा की है, जबकि कई बिग टेक कंपनियों ने काम पर रखने की गति को रोक दिया है या धीमा कर दिया है.