RBI Summer Internship 2025: अगर आप कॉलेज के आखिरी साल में हैं, और किसी बेहतर संस्थान से इंटर्नशिप करने की तलाश में हैं, तो देश के सेंट्रल बैंक RBI आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है. RBI ने कॉलेज के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम (RBI Summer Internship 2025) लॉन्च किया है, जिसमें 15 दिसंबर तक आप अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए RBI छात्रों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दे रही है. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है अप्लाई?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI के इस समर इंटर्नशिप में पोस्ट ग्रेजुएशन, मैनेजमेंट, स्टेस्टिक्स, लॉ, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस में 5साल का कोर्स कर रहे छात्र अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, इसमें जान लें कि केवल अंतिम वर्ष के छात्र ही इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

कैसे करना है अप्लाई

जो भी छात्र इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह एक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एप्लिकेशन 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. कैंडीडेट्स 15 दिसंबर के पहले अप्लाई कर सकते हैं. 

RBI इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में आमतौर पर अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में कुल 3 महीने की इंटर्नशिप देती है. जिसके लिए इंटरव्यू जनवरी-फरवरी के बीच होता है. RBI इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में कुल 125 कैंडीडेट्स का चयन करती है. 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप की अवधि के दौरान हर महीने 20 हजार रुपये की स्टाइपेंड दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें अपने होमटाउन या इंस्टीट्यूट तक जाने के लिए सेकेंड एसी का ट्रेन टिकट दिया जाएगा. इंटर्नशिप की अवधि के दौरान रहने का इंतजाम कैंडिडेट्स को खुद से करना होगा. 

क्या है आरबीआई का इंटर्नशिप प्रोग्राम

RBI देश में छात्रों को केंद्रीय बैंक की पूरी कार्यप्रणाली और वर्किंग कंडीशन से परिचित होने के लिए ये समर इंटर्नशिप प्रोग्राम को पेश किया है. जिसमें उन्हें RBI के एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर 

इस लिंक से करें डायरेक्ट अप्लाई