10वीं पास के लिए RBI में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करना है आवेदन
RBI को देश के 18 शहरों में 270 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत है. 10वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 270 पदों पर भर्ती करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इन सभी पदों पर सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्तियां की जाएंगी. अगर आप भी संबंधित पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नियुक्तियां देश के 18 शहरों में की जाएंगी. सबसे ज्यादा पद मुंबई के लिए हैं. आरबीआई ने कुल 270 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2018 तक किया जा सकता है.
शहर पद
पटना 13 पद
लखनऊ 09 पद
कानपुर 12 पद
जयपुर 16 पद
दिल्ली 05 पद
चंडीगढ़ 07 पद
अहमदाबाद 11 पद
भोपाल 07 पद
मुंबई 80 पद
कोलकाता 19 पद
इन तरह आरबीआई को देश के 18 शहरों में 270 सुरक्षा कर्मचारियों की जरूरत है.
योग्यता और आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. याद रहे कि स्नातक या उससे अधिक योग्यता रखने वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकत 25 वर्ष से ज्यादा न हो. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 नवंबर, 2018 के आधार पर की जाएगी.
वेतनमान : 10940-380 (4)-12460- 440(3) -13780-520(3)-15340-690 (2)-16720- 860(4) – 20160-1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) एवं अन्य भत्ते.
चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार की सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाई करना होगा. इसके नंबर फाइनल मैरिट में नहीं जुड़ेंगे. फाइनल मैरिट लिस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी.
आवेदन करने तथा परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस लिंक पर https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3592 विजिट कर सकते हैं.