RBI Recruitment 2022: रिजर्व बैंक में इन पदों पर है 950 वैकेंसी, जानिए क्या है योग्यता, कैसे करना है अप्लाई
RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. कैंडिडेट्स इन पदों पर 8 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स के लिए अच्छी खबर है. RBI ने असिस्टेंट पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. इच्छुक कैंडिडेंट्स आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कितने पदों पर है वैकेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 950 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को देश के विभिन्न हिस्सों में पोस्टिंग मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RBI Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
आरबीआई में असिस्टेंट पदों के लिए कैंडिडेट्स 17 फरवरी, 2022 से अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट 8 मार्च, 2022 है. इसके लिए परीक्षा 26 और 27 मार्च को आयोजित की जाएगी.
एज लिमिट
रिजर्व बैंक में असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का 20 से 28 साल के बीच होना आवश्यक है.
कैसे करें अप्लाई
RBI Recruitment 2022 में असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट करना होगा. कैंडिडेट्स को 8 मार्च, 2022 से पहले इन पदो के लिए अप्लाई करना है.
एप्लिकेशन फीस
आरबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, Gen/EWS/OBC कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 450 रुपये और SC/ST/PWD कैडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 50 रुपये है.
योग्यता
रिजर्व बैंक में असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 50 फीसदी मार्क्स के साथ होना आवश्यक है.