12वीं पास के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, 4 हजार पदों पर होगी भर्ती, फ्री में करें आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
Govt. Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान के अधीनस्थ विभाग/ कार्यालय में भर्ती की जाएगी.इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन इस लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन कितने पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए जूनियर असिस्टेंट के 3552 पद और लोअर डिविजन क्लर्क के 645 पद पर भर्ती की जाएगी. शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड-2 के 584 पोस्ट पर, राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड-2 के 61 पोस्ट और राज्य के अधीनस्थ विभाग / कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के 2788 के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन आवेदन करने के लिए आपको RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. ये रहा हेल्पलाइन नंबर अगर आपको फॉर्म भरने में कोई समस्या होती है तो आप RECRUITMENT PORTAL या दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424/2221425 या 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं. कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये देने होंगे. अगर आप राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अनुसूचित जनजाति को आवेदन के लिए 400 रुपये लगेंगे. दिव्यांगजन आवेदन के लिए आवेदन फीस 400 रुपये है. ध्यान रखने वाली बात राजस्थान राज्य से अलग अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का ही माना जाना. इसलिए ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा. इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डिग्री में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए. (i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा और (ii) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित "ओ" या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम। या NIELIT, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर कॉन्सेप्ट पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम. या राष्ट्रीय/राज्य परिषद या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाणपत्र. या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र. या देश में किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी प्रमाणपत्र, कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय के रूप में. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. या राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (आरएससीआईटी) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष या उच्च योग्यता. (iii) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी में काम करने की जानकारी और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. क्या होनी चाहिए आयु सीमा? इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच तय की गई है कैसे होगा सेलेक्शन? इस पोस्ट पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अगर आप यह परीक्षा पास करते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश
- फोटोग्राफ स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जाएगा.
- आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 01 माह पुराना ) अपलोड करनी चाहिए.
- मोबाइल से ली गई फोटो का उपयोग नहीं करें.
- फोटो की पृष्ठभूमि (Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए.
- फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढका हुआ नहीं होना चाहिए.
- आवेदक का सिर, आंख, नाक स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए.
- यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्में पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए .
- फोटो जेपीईजी (JPEG ) प्रारूप में होना चाहिए और इसकी साईज 3.5 cm x 4.5 cm होनी चाहिए.
- फोटो जेपीईजी (JPEG ) के पिक्सेल न्यूनतम 240x320 एवं अधिकतम 480 × 640 ( 0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए.
- फाइल का आकार 50 केबी. से 100 के. बी. तक होना चाहिए.
- स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।