8वीं-10वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, तारीख बढ़ने के बाद 10 फरवरी तक करें अप्लाई
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने 5000 पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली है. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
Rajasthan: अगर आप पुलिस की नौकरी में जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो अभी आपके लिए शानदार मौका है. राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 10 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान सरकार ने 5000 पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली है. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - पुलिस कॉन्स्टेबल
खाली सीटों की संख्या - 5000
योग्यता - 8वीं, 10वीं पास
उम्र सीमा - 18 से 31 साल
पे स्केल - पे मेट्रिक्स लेवल - 5 के मुताबिक
परीक्षा फीस
राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 400 रुपये जमा करानी होगी. इसके अलावा एससी, एसटी और 2.5 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले कैटेगरी के कैंडिडेट को 350 रुपये परीक्षा फीस जमा करानी होगी. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-क्योस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये कर सकते हैं. कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए http://police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 दिसंबर 2019
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 10 फरवरी 2020
लिखित परीक्षा की तारीख - फरवरी/मार्च 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शारीरिक योग्यता
पुरुष के लिए ऊंचाई - 168 सेंटीमीटर, महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर
पुरुषों के लिए सीना - बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 86 सेंटीमीटर
महिलाओं के लिए वजन - 47.5 किलोग्राम
पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिलाओं को 5 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी.