Rajasthan Public Service Commission ने Assistant Professor के कई पदों पर निकाली भर्ती, भरे जाएंगे 1913 पोस्ट, ये है आवेदन की लास्ट डेट
RPSC Assistant Professor Vacancy 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके जरिए 1913 पदों पर भर्ती की जाएगी.
RPSC Assistant Professor Vacancy 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके जरिए 1913 पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द अप्लाई कर दें.sso.rajasthan.gov.in
इस वेबसाइट से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन-इस लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं नोटिफिकशनhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/applyonlinehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/applyonline इतने पदों पर होगी भर्ती-1913 ये है Vacancy Details Botany: 70 Posts Chemistry: 81 Posts Mathematics: 53 Posts Physics: 60 Posts Zoology: 64 Posts Business Administration: 71 Posts Geology: 6 Posts Law: 25 Posts Economics: 103 Posts English: 153 Posts Geography: 150 Posts Hindi: 214 Posts History: 177 Posts Sociology: 80 Posts Philosophy: 11 Posts Political Science: 181 Posts Public Administration: 45 Posts Sanskrit: 76 Posts Urdu: 24 Posts Punjabi: 1 Post Library Science: 1 Post Psychology: 10 Posts Rajasthani: 6 Posts Sindhi: 3 Posts Military Science: 1 Post Art History: 2 Posts Museology: 2 Posts Drawing & Painting: 35 Posts Music: 18 Posts Applied Art: 5 Posts Painting: 5 Posts Sculpture: 4 Posts Music Tabla: 2 Posts Agriculture-16 Posts महत्वपूर्ण डेट्स
- 26 जून- इस दिन से शुरू है आवेदन.
- 25 जुलाई- ये है आवेदन की लास्ट डेट
- परीक्षा का संभावित तारीख: अक्टूबर 2023
जानें कौन कर सकता है अप्लाई
अगर आपके पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैसे होगा इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए सबसे पहले written exam लिया जाएगा. उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद आपके दिए गए पते पर Joining letter भेजा जाएगा. कितनी मिलेगी सैलरी इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को 15600 रुपये से लेकर 39100 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी. जानें कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. इस पोस्ट के लिए इतनी है फीस इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले Gen/ BC/ EBC (CL) कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देने होंगे. इसके साथ ही अगर आप SC/ ST/ PwD/ BC/ EBC/ EWS (NCL) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये देने होंगे.