Rajasthan Police Constable Vacancy, Eligibility, Last Date: राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 3,578 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर सात अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. इस बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल टेस्ट होगा. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2023 है.     

Rajasthan Police Constable recruitment 2023: कॉन्स्टेबल के पद और योग्यता 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान पुलिस  कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल डॉग स्क्वाड, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास है. कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट होना अनिवार्य है. वहीं, 10वीं पास उम्मीदवार RAC और MBC बटालियन में कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए एक साल पहले का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.

Rajasthan Police Constable recruitment 2023, How to Apply: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल पद की वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स को दर्ज कर सब्मिट करें.
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स भरें और फीस जमा कर दें.
  • पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 का फॉर्म भर लें. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

Rajasthan Police Constable recruitment 2023 आयु सीमा, फीस और परीक्षा 

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल है. एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस समेत सभी आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. 2024 से आयु की गणना की जाएगी. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए फीस 600 रुपए है. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए फीस है. कॉन्स्टेबल पद के लिए पहले फिजिकल टेस्ट और फिर लिखित परीक्षा होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिजिकल टेस्ट में 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. फिजिकल, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स को पोस्टिंग दी जाएगी.