RRB NTPC Exam: रेल मंत्रालय ने अपनी भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद बुधवार को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.

समिति का हुआ गठन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय ने बताया कि एक समिति का भी निर्माण हुआ है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) की परीक्षा को पास करने और इन परीक्षाओं में असफल रहने वाले उम्मीदवारों का शिकायतों की जांच करेगी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह समिति मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

 

रेलवे ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी

इसके पहले मंगलवार को रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा था कि विरोध कर रहे उम्मीदवारों को अगर बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उन्हें रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा. इसके एक दिन पहले बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर धरना दिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से जारी एक पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि उसके संज्ञान में ये बात आई है कि रेलवे की नौकरी के आकांक्षी उम्मीदवार बर्बर/गैरकानूनी गतिविधियों जैसे कि रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने आदि गतिविधियों में शामिल हैं. 

इस सूचना में आगे कहा गया है कि इस तरह की गुमराह करने वाली गतिविधियां अनुशासनहीनता का उच्चतम स्तर है. यह ऐसे उम्मीदवारों को रेल/सरकारी नौकरी के लिए अनुपयुक्त बनाती हैं. वहीं, विशेष एजेंसियों की सहायता से ऐसी गतिविधियों से संबंधित वीडियो की जांच की जाएगी. इसके बाद इन गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हें रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के संबंध में आजीवन प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.

गुमराह न हो कैंडिडेट्स

इस नोटिस में आगे इसका उल्लेख किया गया है कि रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रेलवे की नौकरी के आकांक्षी/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गुमराह न हों या ऐसे तत्वों के प्रभाव में न आएं, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.