रेलवे में नौकरी तलाश कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, लोको पायलट से JE तक एग्जाम की डेट घोषित
RRB JE ALP Exam Date 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट और जेई परीक्षा समेत कई वैकेंसी की परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है. जानिए एग्जाम का पूरा शेड्यूल.
RRB JE ALP Exam Date 2024: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकाली थी. अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप तारीखों को चेक कर सकते हैं. हालांकि, ये परीक्षा किन शहरों में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी रेलवे द्वारा 15 नवंबर को दी जाएगी.
RRB JE ALP Exam Date 2024: 7934 पदों पर वैकेंसी, जानिए एग्जामिनेशन डेट
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के ज़रिए कुल 7,934 पदों को भरा जाएगा. इनमें असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), रेलवे पुलिस फोर्स एसआई (RPF SI), टेक्नीशियन, जेई समेत कई पद शामिल हैं. आरआरबी के मुताबिक असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी किया जाएगा.सिटी स्लिप 15 नवंबर को जारी की जाएगी.
पद | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) डेट |
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) | 25 से 29 नवंबर 2024 |
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) | 2 से 5 दिसंबर 2024 |
तकनीशियन | 16 से 26 दिसंबर 2024 |
जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल & मेटलर्जिकल असिस्टेंट | 6 से 13 दिसंबर 2024 |
RRB JE ALP Exam Date 2024: तीन दिसंबर को आएगा जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड
जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा छह दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. जेई परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 दिसंबर को आएगा. आरपीएफ और एसआई की परीक्षा दो दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की सिटी स्लिप 22 नवंबर को आएगी. वहीं, एडमिट कार्ड 29 नवंबर को जारी किया जाएगा. टेक्निशियन पद की परीक्षा 16 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड तीन दिसंबर को आएगा.
रेलवे ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे सिर्फ़ आधिकारिक वेबसाइट और सूत्रों से जानकारी लें. किसी भी अनधिकृत स्रोत के झांसे में ना आएं और ना ही किसी को पैसे दें. कैंडिडेट्स ज़्यादा जानकारी के लिए, रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in को चेक कर सकते हैं.