रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर्स के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जूनियर इंजीनियर्स के पहले राउंड के एग्जाम में कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ट टेस्‍ट लिया गया था, जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्‍ट RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. अभी वेबसाइट पर RRB तिरुवनंतपुरम और बेंगलुरु का रिजल्ट आया है. दूसरे रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे. सीबीटी एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट्स को सीबीटी एग्जाम के दूसरे राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरआरबी जेई का सीबीटी एग्जाम इस साल 22 मई, 2 जून, 26 जून और 28 जून को आयोजित किया गया था. जूनियर इंजीनियर्स के पदों में जेई, जेई (आईटी), डीएमएस, सीएमए पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 

जूनियर इंजीनियर पद के लिए सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए आप आरआरबी की बेवसाइट http://www.rrbbnc.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं. आरआरबी बेंगलुरु में जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी एग्जाम पास किया है वह अपना नाम इस लिंक RAILWAY RECRUITMENT BOARD, BANGALORE पर क्लिक करके देख सकते हैं.

इंडियन रेलवे ने जूनियर इंजीनियर्स के 13487 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित किया था. इन पदों पर चुने जाने वाले जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (इंफारमेशन टेक्नोलॉजी), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालार्जिकल असिस्टेंट (CMA) को लेवल-6 पे बैंड : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये. ग्रेड पे : 4,200 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

इसके अलावा इन्हें महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, सिटी कंपनसेटरी अलाउंस (CCA), रेलवे ड्यूटी पास, एजुकेशन अलाउंस, मेडिकल सुविधा, अन्य विशेष भत्ते भी मिलेंगे.