RRC NR Apprentice Vacancy: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक 4096 अप्रेंटिस पदों के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. खास बात है कि इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग के जरिए किया जाएगा.    

RRC NR Apprentice Vacancy: अप्रेंटिस पदों के लिए आयु सीमा और फीस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए  rrcnr.org पर जाना होगा. 10वीं पास वाले कैंडिडेट्स के पास ITI/NCVT सर्ट‍िफ‍िकेट होना चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी कैंडिडेट्स को आयु में पांच साल, ओबीसी कैंडिडेट्स को तीन साल और दिव्यांग कैंडिडेट्स को उम्र में 10 साल की छूट दी गई है. आवेदन शुल्क 100 रुपए होगा. हालांकि,  SC, ST, EWS, PwBD और मह‍िला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं होगी. 

RRC NR Apprentice Vacancy: जानिए किस क्लस्टर में होगी कितनी वैकेंसी

क्लस्टर

वैकेंसी

लखनऊ (LKO)

1607

C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर

420

दिल्ली DLI

919

CWM/ASR

125

अंबाला (UMB)

494

मुरादाबाद MB

16

फिरोजपुर

459

NHRQ/NDLS P Branch

134

कुल

4096

RRC NR Apprentice Vacancy: ऐसे होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 

रेलवे अप्रेंटिस के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मैट्रिकुलेशन/SSC/10वीं पास में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा ITI एग्जाम परीक्षा दोनों में मिली पर्सेंटेज अंकों के औसत से गणना के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट में 10वीं पास और आईटीआई को समान महत्व दिया जाएगा. नवंबर 2024 को मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है. जिन कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन हुआ है उन्हें 16700 रूपए से 26200 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.