Railway Jobs: पश्चिम मध्‍य रेलवे (WCR) ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं. 2521 खाली जगहों के लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जो भी कैडिडेट आवेदन करना चाहते हैं, वो WCR की ऑफिशियल वेबसाइट (wcr.indianrailways.gov.in.) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2022 है.

West Central Railway Recruitment 2022: Eligibility Criteria

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रेंटिसशिप के लिए आवदेन करने वाले कैंडिडेट के लिए किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना या इसके समतुल्‍य किसी भी परीक्षा में मिमिम 50 फीसदी अंक के साथ पास होना जरूरी है. इसके साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी की ओर से जारी नोटि‍फाइड ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) भी होना चाहिए. कैंडिडेट की उम्र सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. 

West Central Railway Recruitment 2022: Selection process

आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा सिस्‍टम के अंतर्गत) प्लस आईटीआई/ट्रेडमार्क में मिले औसत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. कैंडिडेट की ओर से चुने गए ट्रेड/डिवीजन/यूनिट के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

WCR Apprentice Vacancy Details 

 

West Central Railway Recruitment 2022: Application fees

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क दिव्‍यांग व्यक्तियों और महिलाओं को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है

West Central Railway Apprentice Salary

चयनित उम्मीदवार को डेजिग्‍नेटेड ट्रेड के लिए लागू अवधि के लिए प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाएगा और उन्हें मौजूदा नियमों के अनुसार उनकी ट्रेनिंग के दौरान स्‍टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा.

West Central Railway Recruitment 2022: Steps to apply

Step 1: WCR की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं 

Step 2: Recruitment-Railway Recruitment Cell-Engagement of Act Apprentice for 2022-23 पर क्लिक करें. 

Step 3: 'Apply Online' पर क्लिक करें. 

Step 4: पर्सनल डीटेल भरें 

Step 5: ऑनलाइन अप्‍लीकेशन का प्रिंटआउट ले लें. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें