Railway Recruitment 2022: अगर आप भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी के मौके तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NorthEast Frontier Railway) ने विभिन्न जगहों पर अपरेंटिस पदों (Railway Apprentices Jobs) पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह अप्लाई करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. 

30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे जॉब्स में इच्छुक कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए 30 जून की रात 10 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कुल 5,636 पोस्ट को भरा जाना है. ऐसे में रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का यह एक बेहतरीन मौका है. उम्मीदवारों को नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

यहां देखें डीटेल नोटिफिकेशन

जानिए कहां निकली है कितनी वैकेंसी

कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला: 919

अलीपुरद्वार (एपीडीजे): 522

रंगिया (आरएनवाई): 551

लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / वर्कशॉप / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी: 1140

तिनसुकिया (TSK): 547

नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यूएस) और ईडब्ल्यूएस / बीएनजीएन: 1110

डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्ल्यूएस): 847